वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने प्रत्याशियों के पक्ष में ताकत झोंकी

वन्दना अवस्थी
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं स्टार प्रचारकों द्वारा किये जा रहे चुनाव प्रचार के तहत आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सांसद पी0एल0 पुनिया एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने जनपद बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के देवीगंज रोड, सिद्धौर में एवं ग्राम मोहद्दीपुर मजरे चकसार, विकासखण्ड हरख में आयोजित विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतों से जिताने की अपील की। प्रातः लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के नेतृत्व में डा0 उमाशंकर पाण्डेय, डा0 अनूप पटेल, मुकेश सिंह चैाहान, वेद प्रकाश त्रिपाठी एवं सीमा चैाधरी आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
जैदपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की समस्या और भाजपा सरकार की उपेक्षा पर जमकर प्रहार किया। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम 2500 रूपये प्रति कुंतल धान किसान से खरीदते हैं योगी सरकार 1750 रूपये प्रति कुंतल क्यों खरीद रही है। यह किसानों के साथ लूटमार है। भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति के चलते अन्ना जानवर किसानों के लिए सबसे बड़ा संकट बन गये हैं और तथाकथित गौ प्रेमी के राज में गौशालाओं में गायें मर रही हैं। हमने छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के आदेशानुसार पूर्ण कर्जमाफी किया, मजदूरों के खाते में सीधे पैसा भेजा, आदिवासियों को जंगल से जुड़े अधिकार दिये लेकिन उ0प्र0 में वर्तमान भाजपा सरकार किसान, मजदूर, नौजवानों के हितों के विरूद्ध कार्य कर रही है। देश में चल रही आर्थिक मन्दी का छत्तीसगढ़ में कोई असर नहीं है जबकि उ0प्र0 में भाजपा सरकार को ढाई साल हो गए और प्रदेश की अर्थव्यवस्था ढहने की कगार पर पहुंच गयी। छत्तीसगढ़ में हमने महिला सुरक्षा को पूर्ण प्राथमिकता दी लेकिन उ0प्र0 में आज महिला सुरक्षा करने में योगी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।
इस मौके पर सांसद पी0एल0 पुनिया पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद डा0 राजेश मिश्रा, पूर्व सांसद, राकेश सचान, पूर्व विधायक ,लक्ष्मी वर्मा, सरवर अली आदि ने सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की।
इसके उपरान्त जनपद प्रतापगढ़ में प्रतापगढ़ सदर वि0स0 क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के पक्ष में आयेाजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रतापगढ़ से मेरा पुराना नाता है और जब भी प्रतापगढ़ और नीरज त्रिपाठी केा जरूरत होगी हम अवश्य आयेंगे।
पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नीरज त्रिपाठी को आप प्रमोद तिवारी ही समझें और इन्हें भारी बहुमत से जिताइये और ये प्रमोद तिवारी जैसे ही काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राम सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्र, सरोजा कश्यप, इसहार खान आदि वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। इसके उपरान्त जनपद चित्रकूट के मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजना पाण्डेय के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र की उपेक्षा करने पर जोरदार प्रहार किया। उन्होने कहा कि यह भगवान राम की नगरी है लेकिन पिछले ढाई सालों में चित्रकूट पर्यटन के केन्द्र के रूप में विकसित नहीं हो सका। छत्तीसगढ़ में किसान, मजदूर, व्यापारी के हित में योजनाएं चल रही हैं आज छत्तीसगढ़ एक विकसित राज्य का मानक बन गया है उ0प्र0 की भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी, पूर्व विधायक राम सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष कुशल पटेल, सम्पत पाल, साकेत बिहारी मिश्र, पंकज मिश्रा, कृष्ण राज सिंह ने भी सम्बोधित किया। 


कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आज करेंगे जनसम्पर्क
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  कल 18 अक्टूबर को प्रातः मुरादाबाद सर्किट हाउस, मुरादाबाद में कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके उपरान्त अपरान्ह मुरादाबाद से चलकर सायं सहारनपुर पहुंचेंगे एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके उपरान्त सायं ननौता टाऊन, विधानसभा क्षेत्र गंगोह जनपद सहारनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि कल 18 अक्टूबर को कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा अपरान्ह ननौती, जनपद प्रतापगढ़ पहुंच रही हैं जहां नसीरपुर में कायकर्ताओं से मुलाकात तथा उपचुनाव के संदर्भ में विचार.विमर्श करेंगीं। इसके उपरान्त राकी में कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगी तथा उपचुनाव के संदर्भ में विचार विमर्श करेंगी। तत्पश्चात भोपियामऊ में जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के पक्ष में आयेाजित विभिन्न जनसभाओं को पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी के साथ सम्बोधित करेंगीं।